यात्री उठा सकते हैं शॉपिंग और खान-पान का लुत्फ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए समर कार्निवाल 2023 की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि अब इस कार्निवाल के जरिए यात्री शॉपिंग और खानपान का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 70 दिनों का यह समर कार्निवाल 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक रहेगा। जिसमें खानपान, खुदरा और सेवाओं के तहत 35 ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए चुनिंदा आउटलेट्स पर 10 से 45 फ़ीसदी तक छूट भी उपलब्ध रहेगी। प्रवक्ता ने समर कार्निवाल की घोषणा करते हुए कहा कि समर कार्निवाल 2022 के पहले संस्करण को यात्रियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसीलिए समर कार्निवाल 2023 को अधिक ब्रांड और अधिक ऑफर के साथ और भी बड़ा व बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2022 में 42 दिनों की तुलना में इस वर्ष यह कार्निवाल हवाई अड्डे पर 70 दिनों का विस्तारित कार्निवाल होगा। टर्मिनल 1 और 2 के बाहर खानपान की दुकाने भी कार्निवाल में हिस्सा ले रही हैं और वह कार्निवाल में ग्राहकों के लिए विशेष काम्बो की पेशकश करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्निवाल में 29 खुदरा, 15 खानपान और दो सर्विसेस ब्रांड भाग ले रहे हैं। इनमें से प्रत्येक रिटेलर और एफ एंडबी आउटलेट कार्निवाल के हिस्से में यात्रियों के लिए कांबो और प्रमोशनल ऑफर पेश कर रहे हैं। जबकि रिटेल ब्रांड बाय मोर सेव मोर विद बाय वन गेट वन फ्री ऑफर दे रहे हैं। जहां उपयोगकर्ता रिटेल आउटलेट पर अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें प्रमुख ब्रांड यूनाइटेड कलर्स आफ बेनेटन (यूसीबी), गुटे रीज, मैकवी, रेयर प्लेनेट, अदा, लखनऊ चिकन, टाइनिमो, पेवर्स इंग्लैंड, टॉसी, फॉरेस्ट एसेंशियल्स, स्टारबक्स, कोस्टा कॉफी, पिज़्ज़ा हट एक्सप्रेस, केएफसी, द कबाब शॉप, दस्तरख्वान, एयर ब्लिस और ईट को हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा कार्सऑन रेंट यात्रियों को हवाई अड्डे से आने जाने के लिए यात्रा कूपन भी दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर समर कार्निवाल के विशेष क्यू आर कोड लगाए गए हैं। जिस को स्कैन करके यात्री एयरपोर्ट पर कार्निवाल के दौरान होने वाले रोमांचक ऑफर और गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं।
sudha jaiswal