लखनऊ। राजधानी के एसजीपीरजीआईके गैस्ट्रो एंटरोलॉजी विभाग ने ग्रुप अवेयरनेस फॉर पेशेंट्स (गैप) कार्यक्रम का आयोजन किया। इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम एक सामान्य विकार है, जो बड़ी आंत को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में ऐंठन, पेट में दर्द, सूजन, गैस और दस्त या कब्ज अथवा ये सब शामिल हैं। इस जागरूकता कार्यक्र्रम का उद्देश्य आईबीएस, इसके लक्षणों और इससे प्रभावित लोगों पर इसके प्रभाव के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाना है। कोविड संक्रमण के बाद आई बी एस पर हुए विश्व के पहले शोध में शामिल रहे विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आकाश माथुर ने बताया कि कुछ लोगों में इस रोग के लक्षण लगातार होते हैं, जबकि कुछ में रुक-रुक कर। काफी लोग आहार, जीवन शैली और तनाव का प्रबंधन करके अपने लक्षणों को नियंत्रित कर सकते हैं।
sudha jaiswal