लखनऊ। इकाना स्टेडियम में 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच होने वाला मैच अब 3 मई को होगा। 4 मई को लखनऊ में निकाय चुनाव हैं। ऐसे में इसको एक दिन पहले कराने का फैसला किया गया है। यूपीसीए के सचिव अंकित चटर्जी ने यह जानकारी दी है। सूत्रों की माने तो डीएम ने अपनी लिखित रिपोर्ट में कहा था कि मैच को कहीं और शिफ्ट कर लिया जाए।

उसके बाद यह भी हुआ कि मैच बिना दर्शकों के कराया । मैच दोपहर 3:30 में होना तैय हुआ है। बता दें कि चार मई को लखनऊ में नगर निगम का चुनाव है। इसके अलावा आस- पास के 37 जिलों में चुनाव है। दर्शक मैच देखने के लिए एक दिन पहले ही आते हैं। जबकि चुनाव के दिन 24 घंटे पहले जिले में एंट्री बैन कर दी जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने चुनाव और सुरक्षा को देखते हुए मैच को लेकर असमर्थता जतायी थी। इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का आयोजन हो रहा है। यहां 7 मैच होने हैं। इसमें छठा मैच चेन्नई के खिलाफ है। यह मैच धोनी की वजह से सबसे ज्यादा लोकप्रियता वाला है। अभी से लखनऊ में इसके टिकट की डिमांड होने लगी है। धोनी आईपीएल में शायद अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं। आप को बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में यह लखनऊ में उनका पहला और आखिरी मैच होने जा रहा है।
sudha jaiswal