आईपीएल के टिकटों के रेट हुए कम अब 499 रुपए वाला टिकट 349 और 16 हजार वाला टिकट 14 हजार में मिलेगा
लखनऊ। इकाना में 7 अप्रैल को लखनऊ की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। इससे पहले मैच के टिकटों के रेट 10 से 30 परसेंट तक कम कर दिए गए हैं। अब यहां पर 349 रुपए में आईपीएल मैच देख सकेंगे। पहले सबसे सस्ता टिकट 499 का था। वहीं, 16 हजार वाला टिकट 14 हजार में मिलेगा।

बताते चले कि 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में दर्शक बहुत ही कम आए थे। स्टेडियम में करीब 30 परसेंट सीट खाली रह गई थी। ऐसे में अब अप्रैल को होने वाले मैच में भीड़ लाने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के प्रबंधन ने कम रेट में टिकट बेचने का फैसला लिया है।
sudha jaiswal