लखनऊ। मेदांता अस्पताल के सहयोग से बुधवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट कर्मियों के लिए उच्च रक्तचाप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मेदांता अस्पताल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता ने एयरपोर्ट कर्मचारियों को दिल स्वस्थ रखने के कई तरीके बताए। उन्होंने बताया कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए नमक का सेवन कम करने के साथ ही मधुमेह को नियंत्रित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम और अच्छी नींद भी लेना चाहिए। उन्होंने इन तरीकों को अपनाने के बारे में सभी को विशेष तौर पर सलाह दी। इस मौके पर जागरूकता सत्र में डॉ. हिमांशु गुप्ता के साथ उच्च रक्तचाप संबंधी प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।
sudha jaiswal