साढ़े 17 लाख गरीबों को आवास दिए : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार को नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैन के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। यह आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से किया गया। सुबह के सत्र में कार्यशाला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शाम को चार बजे कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सभी महापौर और अध्यक्षों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि आपके पास बहुत ताकत है। अगर इसका सही दिशा में प्रयोग करेंगे तो काफी आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े 17 लाख गरीबों को आवास दिए। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में एलईडी की स्ट्रीट लाइटें लगवाईं। इसके लगने से प्रदूषण कम हुआ है। उन्होंने कहा कि हर नगर निकाय में रैन बसेरा होना चाहिए। इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सड़क पर भीख मांगते हुए नहीं दिखाई देना चाहिए। बल्कि ऐसे लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ना चाहिए। नगर निकाय की जमीनों पर लोगों का कब्जा न हो बल्कि उस पर गरीबों के लिए आवास, पटरी व्यवसायी या मल्टी लेवल पार्किंग बनाना चाहिए।
sudha jaiswal