लखनऊ। बंथरा के बनी – मोहनलालगंज रोड पर खसरवारा स्थित महात्मा गांधी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा सोमवार को इलाके के पहाड़पुर गांव में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से गजोधर प्रसाद जूनियर हाई स्कूल के पास आयोजित इस शिविर में स्कूली बच्चों सहित करीब ढाई सौ लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में लोगों को दवाइयों का सावधानी पूर्वक और सुरक्षित उपयोग करने के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें इसके प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की दवाइयों की गुणवत्ता, उनके प्रकार, डॉक्टर की पर्ची का महत्व, समय से दवाई लेने के समुचित फायदे, बच्चों के साथ आवश्यक सावधानियां, गर्भावस्था में सावधानी और दवाइयों की पारस्परिक व रासायनिक अभिक्रियाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पोस्टरों द्वारा मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा लोगों के रक्तचाप और मधुमेह की निशुल्क जांच की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों डॉ. अर्जित सिंह, डॉ. सुनीता यादव व डॉ. विकास मिश्रा द्वारा की गई। इस शिविर में आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही कैंप का आयोजन करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
sdha jaiswal