लखनऊ। एक हंसते खेलते परिवार में अचानक से चीख पुकार व आंसुओं की धार बहने लगी मलिहाबाद में उस समय एक परिवार पर गाज गिर गई जब बड़े भाई को स्कूल छोड़ने जा रहे छोटे भाई सहित टैंकर से कुचलकर कर दर्दनाक मौत हो गई देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। सहिलामऊ के सुनील कश्यप का बेटा सचिन कुमार कश्यप (19) व विपिन कुमार कश्यप (16) लखनऊ मे रहकर पढ़ाई करते हैं। सचिन कश्यप लखनऊ विश्वविद्यालय तो विपिन कुमार अमीनाबाद इण्टर कॉलेज मे पढ़ते हैं। सचिन कश्यप एलयू में पढ़ाई करने के साथ-साथ जालामऊ रहीमाबाद स्थित आरडीएसजे स्कूल मे आईटीआई का कोर्स भी करता है। मंगलवार को विपिन कुमार अपने बड़े भाई सचिन कश्यप को छोड़ने के लिये बाइक यूपी 32 एमजेड़ 9772 से आरडीएसजे स्कूल जा रहा था। रास्ते में आम्रपाली वाटरपार्क के निकट काका ढाबे के पास हरदोई की तरफ से आ रहे दूध टैंकर यूपी 30 बीटी 2649 ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। टैंकर चालक हादसे के बाद तुंरन्त मौके से फरार हो गया। पुलिस टैंकर को अपने कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुट गई।
मृतक दोनों भाईयों के परिवार मे उनके पिता सुनील कश्यप,मां गायत्री सहित भाइयों बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।
sudha jaiswal

