लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेंडी मार्ग पर गनियार मोड़ के पास बुधवार की सुबह स्कार्पियो की टक्कर से बाइक से जा रहे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां उनकी हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मोहनलालगंज सिसेन्डी मार्ग पर गनियार मोड़ के पास बुधवार की सुबह लगभग 9 :30 बजे हुई इस दुर्घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि थाना निगोहा के दाउदपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल लोधी अपने दोस्त जनपद उन्नाव के महेश खेड़ा थाना अजगैन निवासी 25 वर्षीय सूरज के साथ बाइक यू पी 32एल एम 9104 से मजदूरी करने जा रहा था। गनियार मोड़ पर उसके अन्य दोस्त सिसेंडी निवासी 26 वर्षीय अभिषेक ने उसे रोका और तीनों बातचीत करने लगे। इसी बीच मोहनलालगंज से सिसेंडी की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी यू पी 32 के टी 9394 का अचानक अगला दाहिना टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर बाइक में जा टकरा गई। स्कार्पियो की टक्कर से राहुल की मौत हो गई जबकि सूरज का दाहिना पैर टूट गया और अभिषेक भी घायल हो सड़क किनारे जा गिरा। इस दुर्घटना की सूचना पाते ही मृतक के परिवारिक जन तथा पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर पर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के चाचा संजय कुमार से मिली तहरीर के आधार पर कब्जे में ली गई स्कॉर्पियो तथा उसके अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मृतक राहुल के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल और सीएचसी पर मचा कोहराम
मोहनलालगंज के गनियार मोड़ पर बुधवार की सुबह हुई दर्दनाक दुर्घटना की सूचना पाते ही दाउदपुर से आनन-फानन में परिजन पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद सीएचसी पहुंचे ।वही राहुल के शव को देखकर पारिवारिक जनों तथा उसकी मां विशुनादेवी व चाचा संजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल था बेटे के शव के पास रो रही मां की चीख से मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें डबडबा गई चाचा संजय ने रोते हुए बताया कि राहुल अपने पिता की मौत के बाद घर की स्थिति को संभालने के लिए कानपुर एक वर्ष पहले चला गया था जहां वह इलेक्ट्रिशियन का काम कर मां को पैसे भेजता था अभी कुछ ही दिन पहले तो वह अपने दोस्त महेश के साथ घर आया था और लखनऊ में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था बुधवार की सुबह भी वह मजदूरी करने की बात कह कर अपनी बाइक से दोस्त को लेकर निकला था और रास्ते में ही दुर्घटना हो गई ।
sudha jaiswal