पूड़ी सब्जी, छोला चावल और बूंदी के अलावा आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक व मैंगो शेक तक वितरित किया गया
लखनऊ। बड़े मंगल के अवसर पर सरोजनीनगर और बंथरा में मंगलवार को जगह-जगह बजरंगबली के विशाल भंडारे आयोजित किए गए। इन भंडारों में कहीं पर कन्या भोज कराने के बाद पूड़ी- सब्जी और बूंदी आदि वितरित की गई, तो कहीं पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर छोला -चावल, कढ़ी- चावल और बूंदी व शरबत वितरित किया गया।

सरोजनीनगर के अमौसी स्थित गंगानगर में आयोजित विशाल भंडारे में कार्यक्रम की शुरूआत सुंदरकांड पाठ से हुई। इसके बाद कन्या भोज और बाद में पूड़ी सब्जी व बूंदी वितरित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पत्रकार सुरेंद्र यादव, मनोज सिंह चौहान, ज्ञान चंद दुबे, कप्तान सिंह, शैलेंद्र यादव (मोटे), राजेंद्र मिश्रा, संतोष शर्मा, धीरेंद्र यादव (धीरू), संतोष यादव और धर्मेंद्र तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह बंथरा बाजार में पिंक बूथ के पास शालू राठौर, शानू राठौर, शिखर गुप्ता, आलोक यादव, रजत बाबा और राहुल राठौर द्वारा संयुक्त भंडारा आयोजित हुआ। इस भंडारे में आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, मैंगो शेक, बूंदी और छोला – चावल वितरित किया गया। वहीं बंथरा में ही हनुमान मंदिर के पास करन शुक्ला, मिश्रीलाल, मेवालाल और आकाश यादव द्वारा आयोजित भंडारे में पूड़ी- सब्जी, बूंदी और शरबत वितरित किया गया। जहां भारी संख्या में भक्तों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।
sudha jaiswal