लखनऊ। राजधानी के यूपी प्रेस क्लब में सोमवार को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने समलैंगिकता समाज के लिए अभिशाप नाम से सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया। इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की और समलैंगिकता के खिलाफ अपने विचार रखे। सभी ने राष्ट्रपति के नाम समलैंगिक विवाह को अमान्य घोषित करने के लिए ज्ञापन पर साइन भी किए। इस दौरान लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि हिन्दू, इस्लाम, सिख और ईसाई धर्म में समलैंगिक विवाह की मान्यता नहीं है। सम्मेलन में मनकामेश्वर मंदिर की महंत देवयागिरी, आचार्य महाराज कृष्ण मोहन, फरंगी महल के मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, जैन धर्म के प्रो. अभय जैन, राजेश चंद्रा आदि ने अपने विचार रखे। सभी ने चिंता जताई कि अगर 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को मंजूरी देगा। तो वो आगे इसपर बड़ी सभा आयोजित कर विरोध जताएंगे।
sudha jaiswal

