गेंहू पिसवाने पिता के साथ आया था किशोर
लखनऊ। पिता के सामने बेटे की हुई दर्दनाक मौत, पिता हुआ विहोश गोसाईंगंज। गोसाईंगंज के रहमत नगर में गुरुवार की सुबह अपने पिता के साथ गेंहू पिसवाने आये किशोर की स्पेलर मशीन के पट्टे में फसकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार गुरुवार की सुबह रहमत नगर निवासी जय कुमार घर से कुछ दूरी पर लगी आटा चक्की पर गेंहू पिसवाने जा रहे थे। तभी बेटे अभय (12) ने साथ जाने की जिद्द की तो उसे भी साथ लेते गए। चक्की पहुंच कर जय कुमार गेंहू तौलवाने लगे। इतने में अभय आटा सरसों की पेराई करने वाले स्पेलर के पास चला गया, और आचानक स्पेलर में लगे पट्टे में फस गया। जब तक इंजन बंद कर छुडाने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चक्की मालिक दौलत राम वर्मा ने तत्काल घटना की सूचना गोसाईंगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पट्टे से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पिता पेशे से किसान है । मृतक घर मे सबसे छोटा था। । घटना की सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया। अभय की मौत के बाद मां कांति, भाई अक्षय, बहन सोनी के साथ पिता विजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
कक्षा पांच का था छात्र
मृतक अभय कक्षा पांच का छात्र था । वह क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करता था। पिता जय कुमार के मुताबिक वह पढ़ने में बहुत ही होशियार था।
sudha jaiswal