लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रह रहे नर तेंदुआ अशोका इन दिनों अस्वस्थ चल रहा है। बताया जा रहा है कि अशोका का जन्म वर्ष
2009 को प्राणि उद्यान लखनऊ में हुआ था। इसकी आयु लगभग 14 से 15 वर्ष हो चुकी है।
विगत कुछ दिनों से यह तेंदुआ अस्वस्थ चल रहा है,
जिसका उपचार प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया है कि तेंदुआ का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है तथा वह थोड़ा भोजन भी ग्रहण कर रहा है एवं चिकित्सा जारी है। यह जानकारी प्राणि उद्यान के निदेशक वीके मिश्र ने दिया।
sudha jaiswal