लखनऊ। लखनऊ परिक्षेत्र में परिवहन विभाग ने 28 मई तक कुल 171.99 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जनपद अयोध्या में 18.70 लाख रुपए, अम्बेडकरनगर में 13.53 लाख रुपए, सुलतानपुर में 3.77 लाख रुपए, बाराबंकी में 9.46 लाख रुपए, अमेठी में 4.25 लाख रुपए, बलरामपुर में 0.33 लाख रुपए, बस्ती में 66.45 लाख रुपए, सिद्धार्थनगर में 39.96 लाख रुपए, संतकबीरनगर में 15.54 लाख रुपए राजस्व प्राप्त किया। यह जानकारी सोमवार को अपर परिवहन आयुक्त/उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि मासिक तथा क्रमिक राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ परिक्षेत्र के सभी संभागीय एवं उपसंभागीय परिवहन कार्यालय खोले गये थे। जिसमें लंबित कार्यों का निस्तारण एवं बकाया जमा कराने का कार्य, मांग पत्र एवं वसूली जारी करने आदि कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
sudha jaiswal