लखनऊ । बुधवार को अराजनैतिक गुट के सैकड़ो किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में निगोहां टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों द्वारा अभद्रता, और लोकल में किसानों से अधिक पैसा लेने समेत कई तरह के आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान टोल की दो लाइने पूरी तरह से बंद रही। मौके पर पुलिस बल भी मुस्तैद रही पहुचे टोल मैनेजर ने प्रदेश अध्यक्ष बातचीत कर उनकी मांगों को स्वीकार किया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका। अराजनैतिक गुट के के जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि निगोहां के दखिना गांव के टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों द्वारा राहगीरों और किसानों से अभद्रता की जाती है लोकल के किसानों से अधिक पैसा भी वसूला जाता है इसके अलावां हाइवे पर जगह जगह खड्डे , अवैध कट बंद कराये जाये ,मूलभूत सुविधायें जैसे शौचलय व्यवस्था सही कराया जाए,टोल पर मोटरसाइकिल लेन दुरस्त एवं चौडी कराई जाए, 20किलोमीटर के लोकल के किसानों को 315रुपए महीन मे निकाला जाये आदि मांगो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने टोल प्लाजा की दो लाइनों को पूरी तरह बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक निगोहां विनोद कुमार ने भी किसान नेता को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान टोल मैनेजर से बात करने की बात रखी वहीं सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर राजेंद्र सिंह भाटी ने प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत कर उनकी मांगों को स्वीकार किया जिसके बाद करीब दो घण्टे तक चला प्रदर्शन समाप्त हो सका। वहीं प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश रावत, जिलामहामंत्री संतलाल पटेल, जिलाउपाध्यक्ष सरवन यादव, जिलाउपाध्यक्ष मनोज पटेल, ब्लाक अध्यक्ष मोहनलाल गंज प्रवेश कुमार शर्मा, तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
sudha jaiswal