लखनऊ। इकाना स्टेडियम में 1 अप्रैल को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच मुकाबला होगा। दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने के लिए रविवार शाम को राजधानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रोड शो निकाला। इसकी शुरूआत चौक इलाके से हुई। क्रिकेटर्स को देखने के लिए फैंस पहले से ही वहां पर पहुंच गए थे। गाड़ियों का काफिला जैसे ही फैंस के बगल से गुजरा। वे खुशी से झूम उठे। उन्होंने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। जवाब में खिलाड़ियों ने भी गर्दन हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने फैंस से आईपीएल मैच देखने की अपील की। शहर घूमने के बाद खिलाड़ी अम्बेडकर पार्क पहुंचे। यहां पर आकर रोड शो खत्म हुआ। इस दौरान आसमान में गुब्बारे भी छोड़े गए। उसके बाद ड्रोन शो और खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए सिंगिंग प्रोग्राम हुआ। जिसमें सिंगर पैंथर ने एक के बाद एक गानों पर रैप किया। उसने ‘यूपी से हैं बे’ और सुपर जायंट्स का थीम सांग अब अपनी बारी है गाना सुनाया। गाने को सुनकर दर्शक और खिलाडी मग्न हो गए। उन्होंने तालियां बजकर सिंगर की हौसला आफजाई की।
sudha jaiswal