प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी अभी और हो सकती है बरसात
लखनऊ। प्रदेश के लखनऊ समेत 20 जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। बता दें कि शनिवार को लगभग 12 बजे कि आसपास अचानक तेज हवाएं चलने लगी देखते ही देखते हवा आंधी का रूप लेली धूल भरी आंधी के साथ तेज बरसात होनी शुरू हो गई ।

आंधी से कई पेड़ टूट कर सड़कों में गिर गये जिससे रास्ता अवरोध होगया बारिश के बाद टूटे पेड़ हटाये गये तब रास्ते का जाम हटा। हलाकि बेमौसम बरसात से मौसम काफी खुशमिजाज हो गया। आप को बता दें कि यूपी में बेमौसम हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी सुबह लखनऊ में तेज बारिश हुई। वहीं लखनऊ कानपुर समेत प्रदेश के 20 जिलों में सुबह से बूंदाबांदी और बारिश हुई । अगले 3 दिन तक लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश का मौसम रहने के असार है । गुरुवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री पर आ पहुंचा।

यूपी में मौसम का उलटफेर जारी है। गुरुवार रात को मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में मौसम ने अचानक से करवट ली। आंधी के बाद तीनों जिलों में खूब बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।वहीं, गाजीपुर में भी जोरदार बारिश हुई। 3 मिनट तक जमकर ओले गिरे। शाम करीब 4 बजे तेज आंधी के साथ बारिश की शुरूआत हुई। मौसम विभाग ने जहां पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, गोरखपुर में मूसलाधार बारिश का आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में तेज हवाओं से एक मकान के गिरने की खबर है, फिलहाल इस बारिश से कोई जनमानस का नुकशान य हादशा नहीं हुआ।
sudha jaiswal