लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के द्वारा जोन तीन अन्तर्गत विवेकानंद पुरी वार्ड में शनिवार को स्वच्छ वातावरण समिति की बैठक समिति के संयोजक सुनील मिश्रा की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में पार्षद हरिश्चन्द्र लोधी, राम कैलाश जल कल महाप्रबंधक, आशीष बाजपाई जोनल सेनेटरी अधिकारी जोन 3 सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।बैठक में नगर आयुक्त द्वारा स्थानीय लोगो से वार्ता कर उनमें नगर में साफ सफाई व्यवस्था बरकरार रखने हेतु जागरूकता का प्रसार किया ।साथ ही उनकी समस्याओं को सुना कर तत्काल प्रभाव से उनको निस्तारित करने के निर्देश दिये।साथ ही क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाए जाने के निर्देश भी दिए गए। क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों एवं सीवर की साफ सफाई इत्यादि कराए जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।साथ ही लोगों से स्वच्छता को बरकरार रखने व बढ़ावा देने हेतु लोगों को प्रेरित कर अपना अहम योगदान दिए जाने की अपील भी किया ।
sudha jaiswal