राजधानी में घूमा पुरानी पेंशन बहाली रथ
लखनऊ। पुरानी पेंशन को लेकर बुधवार को केन्द्रीय कार्यालय भवन पुरनिया से लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन तक रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में केन्द्र और राज्य सरकार के हजारों कर्मचारी शामिल रहे। केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यालय के समक्ष रैली को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अब यह आन्दोलन बिना पुरानी पेंशन बहाली के रूकने वाला नही है। 27 जून को रेलवे स्टेडियम में लाखों की संख्या में केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारी पहुंचकर हुंकार महारैली के दौरान गर्जना करेंगें। राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा केन्द्रीय भवन पुरनिया से शुरू होकर विकास भवन, कृषि विपणन पिकप, 1090 चौराहा होते हुए समाज कल्याण निदेशालय, कृषि भवन, दूरदर्शन, जवाहर इन्दिरा भवन, एनईआर, इनकम टैक्स, उद्यान, पीएनजी, पीडब्लूडी, सिंचाई, विकासदीप, कामरेड टीएन वाजपेयी प्रतिमा आलमबाग से होते हुए रथयात्रा का समापन चारबाग रेलवे स्टेशन हुआ। रथ यात्रा में विभिन्न संगठनों एवं विभागों के प्रमुख नेताओं में इं. हरिकिशोर तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कामरेड आरके पाण्डे मण्डल मंत्री एनआरएमयू, शिवबरन सिंह सहित कई अन्य संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने इस महारैली में भागीदारी दर्ज कराई।
sudha jaiswal