लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठगी करने वालो का गिरोह इन दिनों फल फूल रहा है, राजधानी में फर्जी दस्तावेज दिखा कर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है, शराब की सप्लाई दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए पीड़ित लगातार अधिकारियों के दफ्तर में चक्कर लगा रहा है, पीड़ित का आरोप है किजानस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप द्वारा 1 करोड़ 40 लाख की ठगी की गई है जिसके ट्रांजेक्शन के प्रूफ भी पीड़ित के पास मौजूद है, पीड़ित का आरोप है की शराब सप्लाई दिलाने के नाम पर फर्जी लाइसेंस दिखाकर उसके साथ ठगी की गई, जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीसीपी सेंट्रल से की है।
sudha jaiswal