हर घर आंगन योग थीम पर काम करते हुए होगा योग सप्ताह का आयोजन
अधिकारी अपने परिवार व अधीनस्थों को करें योग के प्रति प्रेरित: डीएम
लखनऊ। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पिछले वर्ष की तरह वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा जिसकी थीम होगी ? हर घर आंगन योग जिसका उद्देश्य होगा हर घर के बच्चे,युवा और बुजुर्गों तक योग की जानकारी पहुंचा कर उन्हें योग के लिए प्रेरित करना।15 जून से 7 दिन तक योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योग दिवस की तैयारियों के सम्भन्ध में बैठक करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इसकी शुरूआत अपने घरों से करे।अपने घर परिवार में लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का समय निकालते हुए परिवार सहित योग करे। योग व मेडिटेशन केवल पढ़ने-पढ़ाने का विषय नही है बल्कि इसे हमे अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। डीएम ने बताया की जिन अधिकारियों को योग के आसनों के बारे में जानकारी नहीं है उनको योग सिखाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योग ट्रेनर के द्वारा अगले 10 दिनों तक ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। सभी अधिकारी प्रतिदिन अपने घर परिवार के साथ कम से कम 30 मिनट योग करेगे साथ ही साथ अपने अधीनस्थ को भी दिन में कम से कम 30 मिनट योग करने के लिए प्रेरित करेगे। सभी अधिकारी अपने घर परिवार से शुरू करते हुए आमजनमानस को योग करने के लिए प्रेरित करेगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विभागो द्वारा अपनी अपनी तैयारियां की जा रही है।आगामी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में फिर से बैठक आहूत की जाएगी। जिसमे सभी विभाग योग दिवस के संबंध में अपनी कार्योजनाओ का प्रेजेंटेशन करेगे।
बैठक में एडीएम नगर पूर्वी,एडीएम वित्त एवम् राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
sudha jaiswal