प्रवर्तन कार्रवाई से 15.22 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया
लखनऊ। परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोड और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। लखनऊ संभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने 8 से 11 जून अपरान्ह 12 बजे तक ओवरलोड मालयानो के खिलाफ की गई कार्रवाई में 76 ओवरलोड मालयानों का चालान किया गया जबकि 46 मालयानो को बंद कराया गया। इस प्रवर्तन कार्रवाई से 15.22 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। उक्त जानकारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लखनऊ संदीप कुमार पंकज ने दी।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने रविवार को बताया कि प्रवर्तन अधिकारियों के दल में शामिल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम अखिलेश कुमार द्विवेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय सिद्धार्थ यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय अमित राजन राय, यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा, योगेंद्र यादव आभा त्रिपाठी के प्रवर्तन कार्रवाई से लखनऊ में 29 ओवरलोड का चालान और 14 ओवरलोड को बंद किया गया इससे 5.25 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। उन्नाव में 11 ओवरलोड का चालान और 14 ओवरलोड को बंद कराया गया और 2.26 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। वही रायबरेली में 7 ओवरलोड का चालान व 5 ओवरलोड बंद हुए जिससे 3.66 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूले गए। जबकि सीतापुर में 18 ओवरलोड का चालान किया गया और 12 ओवरलोड बंद किए गए और 1.90 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। लखीमपुर में तीन ओवरलोड का चालान व 2 ओवरलोड बंद किया 0.93 लाख प्रशमन शुल्क वसूले गए। दूसरी ओर हरदोई में 8 ओवरलोड का चालान और 6 ओवरलोड को बंद करने की कार्रवाई किया गया। लखनऊ संभाग में 76 ओवरलोड का चालान और 46 ओवरलोड को बंद किया गया। इससे 15.22 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारियों की ओर से लगातार जांच अभियान जारी है।
sudha jaiswal

