लखनऊ। मिशन रिक्रूटमेंट के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के अर्न्तगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रोजगार मेला-4 के मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से प्रात: 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को रिमोट बटन दबाकर नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ किया तथा लखनऊ सहित 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला-2023 के चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए, बैसाखी के शुभ अवसर पर देश को बधाई दी।
इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में आये हुये रेलवे में 182, रक्षा में 5, संचार/डाक में 26, वित्तीय सेवाओं में 19, उच्च शिक्षा में 36, ऊर्जा/विद्युत में 6, स्वास्थ्य में 1, गृह में 10, कोयला खान में 7 एवं श्रम विभाग के 3 सहित कुल 306 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। रोजगार मेला-4 का आयोजन रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। उम्मीद है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। इस रोजगार मेले में देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को केन्द्रीय कार्यालयों के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नर्स, परिवीक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य पदों पर कार्य करने के लिए शामिल है। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने किया।
sudha jaiswal