लखनऊ। राजधानी के हज हाउस पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश आजाद और हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने जायरीनों को गुलाब का फूल देकर शुभकामनाएं दी। आप को बता दें कि रविवार सुबह हज के लिए लखनऊ में हज हाउस से 14 हजार लोगों का जत्था रवाना हुआ। हज हाउस से बस से ये जायरीन एयरपोर्ट भेजे गए। 298 यात्रियों को दोपहर 12 बजे पहली फ्लाइट से रवाना किया गया। रविवार को ही 45 फ्लाइट से सभी को मदीना रवाना किया जाएगा।

जायरीनों में लखनऊ से 11 हजार 500 और वाराणसी से रवाना होने वाले 2500 यात्री शामिल हैं। बता दें कि पूर्वांचल के कुल 2600 हज यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट से जाना था। लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई। ऐसे में इन जायरीनों को लखनऊ से रवाना किया जाएगा। बाकी बचे 100 हाजियों को अलग-अलग शेड्यूल के तहत रवाना किया जाएगा। हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए बसों को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश आजाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal