लखनऊ चिड़ियाघर में 9 अगस्त को जागरूकता रैली प्राणि उद्यान के प्रशासनिक भवन से लॉयन हाउस तक निकाली जायेगी
लखनऊ। 10 अगस्त को विश्व शेर संरक्षण दिवस के अवसर पर शेरों के प्रति जागरूकता एवं संरक्षण हेतु प्राणि उद्यान द्वारा प्रात: 11 बजे जागरूकता रैली प्राणि उद्यान, लखनऊ के प्रशासनिक भवन से लॉयन हाउस तक निकाली जायेगी तथा शेर के प्रतीकात्मक स्वरूप में प्राणि उद्यान में भ्रमण करने आये दर्शकों को इस वन्यजीव के प्रति जागरूक करेंगे।

हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान,के लिए एक बब्बर शेर प्राप्त करने के लिए प्राणि उद्यान, एवं वेंकटेष्वरा जूलॉजिकल पार्क, तिरूपति के मध्य वन्यजीव विनिमय होने हेतु वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क, तिरूपति से एन0ओ0सी0 प्राणि उद्यान, लखनऊ को प्राप्त हो गयी है।

इस सम्बन्ध में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली से इस वन्यजीव विनिमय हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त होते ही प्राणि उद्यान, लखनऊ में बब्बर शेर लाने की कार्यवाही की जायेगी जैसा कि आप अवगत हैं कि विगत कुछ दिन पूर्व वृद्ध नर बब्बर शेर पृथ्वी की मृत्यु हो गयी थी, जिससे बब्बर शेर का बाड़ा सूना हो गया था।

प्राणि उद्यान एवं दर्शकों के लिए यह खुशी की खबर है कि जल्द ही प्राणि उद्यान में बब्बर शेर की दहाड़ सुनायी देगी।
लखनऊ : किसानों की फसलों की सिंचाई को लेकर ऊर्जा विभाग पूरी तरह से सतर्क