लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के बाद 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने असार हैं
लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाये रहे इसके बाद बारिश भी हुई, फिर बारिश रुक गई लेकिन मानसून बना रहा लगभग 8 से 10 बजे तक तेज बारिश होती रहीं। बारिश के बाद आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। और गर्मी व उमस का माहौल रहा शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिगरी रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27.7 डिगरी रहा रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बादल छाए रहेंगे। पूवार्नुमान है कि रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

आप को बता दें कि सूत्रों के मुताबिक यूपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बताते चले कि शुक्रवार सुबह लखनऊ के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, कानपुर में गुरुवार रात से ही रुक-रुककर बारिश जारी है। बताया ज रहा है कि 21 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश यूपी में होती रहेगी।

वहीं सूत्रों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान महाराजगंज के नौतनवा में 7 मिमी., त्रिमोहिनीघाट में 7 मिमी., जालौन के कालपी में 5 मिमी., इटावा में 5 मिमी., अलीगढ़ के अतरौली में 2 मिमी., झांसी में 2 मिमी., कुशीनगर के हाटा में 2 मिमी., महाराजगंज के निचलौल में 2 मिमी., प्रतापगढ़ के पट्टी में 2 मिमी., पडरौना, बलरामपुर व आगरा के एत्मादपुर में एक-एक मिमी. बारिश रिकार्ड की गई।
कानपुर में बारिश के चलते गंगा में उफान है। कानपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंगा बैराज से सिंहपुर के बीच स्थित ख्यौरा कटरी के भगवानदीनपुरवा का सड़क संपर्क टूट गया है। इस गांव की मेन रोड पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। गांव के 40 परिवार पूरी तरह बाढ़ से घिर गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, मिजार्पुर, सोनभद्र, चंदौली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, बलिया में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। इसका अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के बाद 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने असार हैं।
कानपुर में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक रात से सुबह तक 4.2 मिमी. बारिश दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार सुबह से भी बारिश हो रही है।
लखनऊ में इनोवेशन हब, अब तकनीकी के जरिये आकाशीय बिजली की समस्या का होगा समाधान