महज 52 सेकेंड में सौ किमी की गति पकड़ लेती है वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत,चार घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंची , सात जुलाई को यात्रियों को मिलेगी सौगात
लखनऊ। देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ के बीच किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। ट्रेन के ट्रायल को लेकर स्टेशनों पर उत्साह दिखा। ट्रेन को एक नजर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ स्टेशनों पर दिखी। यात्रियों ने कहा प्रधानमंत्री ने उनके सपने को पूरा कर दिखाया है। देश में निर्मित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर लखनऊ पहुंची। लगभग 4 घंटे में इस ट्रेन ने गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक का सफर पूरा किया। ट्रेन ने 120 किमी की रफ्तार से चलाई गयी । ट्रेन सुबह 6:05 बजे गोरखपुर से रवाना हुई और रास्ते में बस्ती व अयोध्या में रुकते हुए 10:20 बजे लखनऊ पहुंची। वापसी में शाम 7:15 बजे लखनऊ से चलकर रात 11:25 बजे वंदे भारत गोरखपुर पहुंचेगी।

इस दौरान ट्रेन की स्पीड और अन्य तकनीक पहलुओं की जांच की गई। ट्रायल रन के दौरान इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, मैकेनिकल, परिचालन के साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ट्रेन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। ट्रेन में जो महत्वपूर्ण खासियत यह है कि यह महज 52 सेकेंड में सौ किमी की गति पकड़ लेती है ट्रेन,180 किमी ट्रेन की अधिकतम गति है। इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान यात्री भी काफी खुश नजर आए, यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के अंदर हवाई जहाज जैसा अनुभव रहा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
sudha jaiswal
MLA Nilratan Patel: नहीं मिले सबूत, 20 वर्ष पुराने मामले में विधायक नीलरतन पटेल को कोर्ट ने किया बरी

