वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने उपस्थित सभी व्यापारियों को प्रतिवर्ष कम से कम 10 पेड़ लगाने की शपथ दिलाई गई
लखनऊ। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना के उपस्थित में व्यापारी एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को मुंशीपुलिया स्थित सुख काम्प्लेक्स के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण जन अभियान – 2023 के तहत वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद भृगुनाथ शुक्ला एवं लखनऊ व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार कर फलदार पौधे रोपित किये गए।

इस अवसर पर वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने उपस्थित सभी व्यापारियों को प्रतिवर्ष कम से कम 10 पेड़ लगाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर व्यापारी असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा ने बताया कि वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत लखनऊ व्यापारी एसोसिएशन द्वारा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा इस कार्यक्रम में कई व्यापारियों द्वारा संगठन की सदस्यता ली गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता हिमांशु भट्ट प्रदेश महासचिव विकास मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष एस के श्रीवास्तव प्रदेश संयुक्त मंत्री अकील अहमद प्रदेश संगठन मंत्री अशोक यादव प्रदेश सचिव अमर वर्मा प्रदेश कार्यालय मंत्री जेपी श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंह डॉक्टर प्रतुल भटनागर विधिक सलाहकार प्रशांत सिंह एडवोकेट अरुण आजाद पूर्वांचल प्रभारी कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष चित्रांशु राय नगर सचिव प्रमोद वर्मा नगर मीडिया प्रभारी निजामुद्दीन हाशमी इंदिरा नगर अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव व्यापारी नेता मनीष वर्मा व्यापारी नेता सभाजीत सुख व्यापार मंडल महासचिव संजय खुराना हरमीत भसीन किरण नेगी जितेन्द्र विमल पंकज श्रीवास्तव प्रांजल आदि उपस्थित रहे ।
लखनऊ में सहकारिता मंत्री ने आईसीसीएमआरटी के छात्र-छात्राओं बांटे टैबलेट