वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का लखनऊ आगमन
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्थित पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में सोमवार को 351वें मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, नई दिल्ली डॉ० मोनिका अग्निहोत्री ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। तदोपरांत उन्होंने भारतीय रेल में प्रबंधन की भूमिका पर आधारित विषय पर वहाँ पर उपस्थित 34 पर्यवेक्षकों को व्याख्यान दिया जिसमे उन्होंने प्रबंधन के तौर तरीके एवं प्रबंधन की कुशलता जैसे अनेक बिन्दुओ पर उपस्थित पर्यवेक्षको के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किये तथा उन सभी को प्रबंधन कार्य की बारीकियो से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में निदेशक/ प्राचार्य, पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र एसपी तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, नई दिल्ली डॉ० मोनिका अग्निहोत्री ने उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
sudha jaiswal