लखनऊ। बुद्ध जयंती के कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाज सेवी आदित्य कुशवाहा के घर पहुँचे वहां पर लोगों से वर्तमान राजनीतिक हलचल में चर्चा की । उन्होंने चर्चा में बताया कि वर्तमान सरकार हिन्दू के नाम पर पिछड़ो और दलितों का वोट तो लेती है लेकिन जब नौकरियों में हिस्सा देना हो सामाजिक न्याय देना हो तो उनसे जाती के आधार पर भेद भाव करती है।

जिसका ताजा उदाहरण बीडीओ की भर्ती में सीटो का बंटवारा और गोरखपुर में प्रोफेसरों रीडरों के 117 पदों में से केवल 6 पद २३ ओबीसी अल्पसंख्यक को मिला ये गलत नहीं तो क्या है।
sudha jaiswal