मेले के समापन के बाद ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत विधायक ने धिनोहरी व बराखेमपुर में ग्रामीणों की समस्याओं का किया निस्तारण
लखनऊ, बीकेटी । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा ब्लाक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में में 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 512 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 59 अभ्यर्थियों का चयन कंपनियों द्वारा किया गया। विधायक योगेश शुक्ला ने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर सहायक निदेशक (सेवायोजन) एके प्रजापति ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोजगार से संबंधित अधिकाधिक जानकारी प्रदान की। मेले के समापन के पश्चात क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला की अध्यक्षता में धिनोहरी व बराखेमपुर गांवों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
आपको बता दें कि ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत विधायक योगेश शुक्ला की अध्यक्षता में ग्रामीणों की काफी बुनियादी समस्याओं का निदान हुआ है। ग्रामीणों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम की सराहना खुले दिल से देखने को मिली है। दोनों ग्राम पंचायतों से कुल 52 शिकायतें देखने को मिली जिसमें से 34 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का समाधान जल्द करने का निर्देश विधायक द्वारा अधिकारियों को दिया गया।
sudha jaiswal