लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डीआरएम आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अमरेन्द्र कुमार के निर्देशन में ओबीसी ऐसोसिएशन द्वारा लखनऊ जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-6 पर स्थित एसी लाऊंज पर बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ के समन्वय से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ एडीआरएम (इंफ्रा) संजय यादव द्वारा ंिकया गया। बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के पैथालाजिस्ट एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर का संचालन किया गया तथा रक्तदान करने के लाभ से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों से उपस्थित कर्मचारियों को जागरुक किया गया। इस शिविर में 46 रेलकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 चारु सक्सेना एवं ओबीसी ऐसोसिएशन के जोनल महामंत्री एसबी यादव, महामंत्री सीपी वर्मा व अन्य अधिकारीगण तथा मेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।
मंडलीय चिकित्सालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया। इस आयोजन में मंडलीय चिकित्सकों ने रक्तदान की आवश्यकता, इसका महत्त्व, नियमित रक्तदान से होने वाले लाभ, रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए रक्त की समुचित एवं समयानुसार आपूर्ति तथा इस महाभियान से और अधिक जनमानस को जोड़ने के लिए किये जाने वाले प्रयासों जैसे अनेक बिन्दुओं पर अपने अपने विचार प्रकट किये तथा उपस्थित दीर्घा को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जगदीश चन्द्रा, अन्य चिकित्साधिकारियों सहित पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
sudha jaiswal