प्रदेशवासीनाम से आधिकारिक वॉट्सएप चैनल की हुई शुरूआत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश वासी अबवॉट्सएप से सीधे संवाद मुख्यमंत्री योगी से कर सकेंगे। प्रदेशवासीनाम से आधिकारिक वॉट्सएप चैनल की शुरूआत हुई। सूत्रों के हिसाब से सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर आफिस, प्रदेशवासीनाम नाम से चैनल की शुरूआत की गई है। इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम आफिस के समक्ष रख सकेंगे।

सोशल मीडिया पर सीएम आफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई। आप को बताते चले सीएम आफिस के आधिकारिक हैंडल की ओर से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक एक फैमली के समान हैं। प्रदेशवासीनाम से आधिकारिक चैनल की शुरूआत हुई हैं।