मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में बुधवार को मथुरा कोर्ट ने शाही ईदगाह के सर्वे पर रोक लगाते हुए 11 अप्रैल को सुनवाई की तरीख दी है। बता दें कि आदेश होने के बाद बुधवार को अमीन शिशुपाल यादव ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की। जिसमें कोर्ट ने संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिए कि सर्वे के समय पूरी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन दोपहर को फास्ट ट्रैक सिविल सीनियर डिविजन कोर्ट के न्यायाधीश ने शाही ईदगाह के सर्वे पर रोक लगा दी है। अब इस मामले में कोर्ट 11 अप्रैल को सुनवाई करेगा। बताते चले कि कोर्ट ने 29 मार्च को शाही ईदगाह का सर्वे करने का आदेश दिया था। जिस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताते हुए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। बुधवार को कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अमीन सर्वे पर स्टे लगा दिया।
sudha jaiswal