लखनऊ। फॉरेंसिक विज्ञान की 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को फॉरेंसिकइंटेलिजेंस व्यूरो, गाजियाबाद के द्वारा फ्यूचर आफ फॉर्मेसी इनफॉरेंसिक के विषय पर हुआ। यह आयोजन इंस्टिट्यूट आफ फॉर्मेसी के द्वारा आयोजित हुआ। विद्यार्थियों के गजब के उत्साहऔरजिज्ञासा ने 6 क्राइमसीन को विधिवत तरीके से देखा और वहां सेफिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट्स और सैम्पल को एकत्रित करना उसको विकसितकरना सीखाया गया।

इंस्टिट्यूट आफ फामेर्सी की डायरेक्टरप्रो. (डॉ.) मंजूपांडेय ने कार्यक्रम की शुरूआत में दीपप्रज्वलन से किया। उसके उपरांत विशेषज्ञ ने क्राइम और फोरेंसिक की सूक्ष्म ज्ञान से उसके कठिनाइयों से अवगत कराया। समाज में हो रही अपराध को रोकने में एक्सपर्ट की भूमिका और उससे समाज की भागीदारी सुनिश्चित हुई।

आदित्य कुमार अभिषेक त्रिपाठी , आदित्य सैनीऔरअन्य एक्सपर्ट ने कार्यक्रम को बेहद ही रोमांचकरी तरीके से बच्चों को कार्यशाला में जोड़े रखा। कार्यक्रम का संयोजन शाजियावाहिद और सरिता सिंह ने किया।
sudha jaiswal