लखनऊ। महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को सरोजनीनगर इलाके के शिव मंदिरों पर भंडारा और रुद्राभिषेक के साथ ही हवन पूजन किया गया। इसके तहत बंथरा के बनी गांव में सई नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्रीरेतेश्वर महादेव मंदिर पर भंडारा, रुद्राभिषेक और हवन पूजन के साथ ही शिव जागरण का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक किया।
जिससे पूरा मंदिर बम बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र और भांग चढ़ाने के साथ ही शिवलिंग का अभिषेक भी किया। मंदिर में भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी ने पहाड़पुर स्थित गुरुकुल के विद्वान आचार्यों द्वारा हवन पूजन और रुद्राभिषेक कराया। देर शाम को निर्मल एंड जागरण पार्टी द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुति शुरू हुई। जिसमें खासकर शिव तांडव, कृष्ण लीला, वीर हनुमान आदि झांकियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। भंडारे में सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, पूर्व सांसद रीना चौधरी, पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक अम्बरीश पुष्कर, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, वरिष्ठ आईएएस व प्रमुख सचिव राजीव गर्ग, रिटायर्ड वरिष्ठ आईपीएस भानु प्रताप सिंह, पार्षद राम नरेश रावत, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उर्फ प्रमोद गौतम, विनय दीक्षित, क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन व विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि के एन सिंह सहित तमाम विशिष्ट लोगों के अलावा भारी संख्या में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
इसी तरह सरोजनीनगर के गिंदन खेड़ा स्थित सनातन धर्म सत्तेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होने के साथ ही दसवां विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें आसपास गांवों के तमाम शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा अनौरा में अमौसी रेलवे स्टेशन के पास कुसैला स्थित श्री कृष्ण पुरम में चतुर्थी भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में भारी संख्या में शिव भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया।
sudha jaiswal