लखनऊ, बीकेटी। संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय नवीन कुमार शाह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु चयनित ग्राम पंचायत दुर्जनपुर का भ्रमण किया। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक राजेश त्रिपाठी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, जीआईसीए संगठन की जित्सुक्ता मीवा, प्रोजेक्ट एडवाइजर रामकृष्ण पांडे, खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता व ग्राम सचिव शकुंतला शुक्ला मौजूद रही।
निरीक्षण के अंतर्गत संयुक्त सचिव के द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित की जा रही पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। विद्यालय परिसर में ग्राम वासियों के साथ सांसद आदर्श ग्राम योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर संवाद किया गया एवं विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक कर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। आपको बता दें कि जनप्रतिनिधि की उदासीनता व अधिकारियों की शिथिलता की वजह से इस आदर्श ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में आज भी काफी समस्याएं तैर रही है व जिम्मेदारों से जवाब मांग रही हैं।
sudha jaiswal