लखनऊ। योगी सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट में 14 प्रस्ताव रखे गए। सभी पर मुहर लग गई है। इसमें संविदा कर्मियों के 7वें वेतनमान का लाभ देने का प्रस्ताव पास किया गया। इस पर सरकार को 29 करोड़ का व्यय आएगा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वेतन समिति की संस्तुति दी। इसके अलावा, सरकार 150 कळक में 10 हजार वर्ग फीट में कार्यशाला निर्माण के लिए 4282 करोड़ रु. प्रस्ताव पास किया गया है।
कैबिनेट बैठक लखनऊ के अलावा अन्य शहरों जैसे वाराणसी, अयोध्या, मथुरा में भी आयोजित की जाएंगी मथुरा गोकुल बैराज के पास वासुदेव वाटिका में सिंचाई विभाग की जमीन को पर्यटन विभाग को सौंदर्यीकरण हेतु नि:शुल्क हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव पास किया गया। उत्तर प्रदेश स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग समूह क,समूह ख के सेवा नियमावली में संशोधन को अनुमोदन किया। साथ ही लैब टेक्नीशियन हेतु परिषद का गठन प्रस्ताव को अनुमोदन किया गया।
sudha jaiswal