फिल्म सजन संग छूटे ना की शूटिंग लखनऊ सहित बलरामपुर और उसके बाद गोंडा के आप-पास भी की जायेगी
लखनऊ। सद्गुरु फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माण हो रही भोजपुरी फिल्म सजन संग छूटे ना के मुहूर्त के साथ शूटिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। शूटिंग लखनऊ सहित बलरामपुर और उसके बाद गोंडा के आप-पास भी की जायेगी। इस अवसर पर फिल्म के मुख्य कलाकार एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय सहित टीम के अन्य लोग उपस्थित रहे। फिल्म के निर्माता अमित तिवारी एवं देवेंद्र प्रताप सिंह है।
सह-निर्माता मनोज सिंह और विपुल सिंह है । वहीं इस फिल्म को शिवराज प्रजापति एवं दिनेश वर्मा ने लिखा है। जिसके निर्देशक शैलेंद्र शुक्ला है । इस फिल्म का छायांकन विजय आर पांडेय कर रहे । तथा इस फिल्म के गीत एवं संगीत कुमार मंजुल का है फाइट अशोक लाल यादव, डांस मास्टर चेतना नारायन व अमित कश्यप है इस फिल्म में भोजपुरी स्टार मनोज आर पांडे एक चैलेंजिग रोल में नजर आने वाले है।

वही रजनीश पाठक का अभिनय देखने को मिलेगा। इस फिल्म के सभी गाने साफ-सुथरे एवं मधुर है। जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। सजन संग छूटे ना एक संगतिमय व परिवारिक फिल्म है।

फिल्म के कलाकार की बात करे तो मनोज आर पांडेय के साथ प्रियंका महाराज, शालनी सिंह, रजनीश पाठक, पंकज चौरसिया, पवन पांडेय, सुनील दत्त पाण्डेय, संयुक्ता राय, परी सिंघानिया, जीतू शुक्ला, प्राची सिंह, दिव्या सिंह, अनमोल शुक्ला सहित अन्य कलाकार नजर आयेगे। प्रोडक्शन मैनेजर प्रभु नाथ पांडेय है।
lucknow: शिक्षक दिवस में मुख्यमंत्री योगी ने 94 शिक्षकों को किया सम्मानित