हाल- ए- गोसाईंगंज—शनिवार को हुई बारिश ने रविवार को गोसाईगंज ब्लॉक के सामने की सड़क तालाब के रूप में नजर आई
लखनऊ । सड़क बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है लेकिन सारी जिम्मेदारी तो सिर्फ पुलिस निभाए क्योंकि चौकी के सामने का मामला है तो सबसे बड़ी आफ़त चौकी पर के स्टाफ की है।

जिम्मेदारों की लापरवाही से यदि को चोटिल हो जाए तो अस्पताल पहुचाए पुलिस और कोई गाड़ी गड्ढों में फस के खराब हो जाए और उसकी वजह से जाम लगे तो जिम्मेदार भी पुलिस बनाई जाती है। कई विभागों का काम अकेले पुलिस कर रही है। वैसे ये विकास का चेहरा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां के मुखिया के द्वारा सड़को गड्ढा मुक्त करने का आदेश भी सिर्फ औपचारिकता मात्र बना दिया गया है।

एक मोटरसाइकिल सवार जिम्मेदारों की मेहरबानी से सड़क पर बने पानी के भरे गड्ढे का शिकार हो गया। चौकी इंचार्ज द्वारा मानवता के नाते चौकी के सामने हादसे न हो सिर्फ इसलिए ईट के टुकड़ों से पाट कर गड्ढों को बराबर कराया जा रहा है।
लखनऊ में गीता फार्मेसी कालेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन