यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का आखिरी दिन अखिलेश बनाम योगी रहा
लखनऊ। यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन अखिलेश ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। आप को बता दें कि शुक्रवार को मानसून सत्र का अतिंम दिन रहा पर आज विधानसभा का सत्र सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के नाम रहा। सीएम योगी ने शुरूआत करते हुए कहा कि शिवपाल जी आपकी कीमत ये लोग नहीं समझेंगे। आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। हम जानते हैं कि 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है।
चाचा अभी से रास्ता तय कर लो। इस पर भाजपा सदस्यों ने जमकर मेजें थपथपाईं। मुख्यमंत्री योगी कहा कि आपने तो कांवड़ियों को बैन कर दिया था। जन्माष्टमी महोत्सव को बैन कर दिया गया था। जब मैं आया, तो मैंने पूछा कि जन्माष्टमी पर क्या है? तब बताया गया कि बैन किया गया है।
तब मैंने कहा कि जन्माष्टमी सभी थानों और जेल में धूमधाम से मनाई जाएगी। इनकी परेशानी सांड से नहीं, इल्लीगल स्लाटर हाउस बंद होने से हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अपने अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी है।

नेता विरोधी दल और समाजवादी पार्टी के पास प्रदेश के विकास का कोई एजेंडा ना पहले था ना अभी है। जनता इसीलिए बार-बार इनका जवाब दे रही है। जितनी देर में लोक भवन में एक महीने में बैठा हूं, उतना नेता विरोधी दल 5 साल में मुख्यमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं बैठे होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ और सूखा से जो किसानों को समस्याएं आई हैं, उनको राहत देने का काम करेगी।

शिवपाल ने अपनी भाषण में बोलना शुरू किया, तो भाजपा के विधायक शिवपाल से बोले- इधर आ जाइए। शिवपाल ने कहा- हमारी तरफ से जो गए हैं, उन्हें जल्दी शपथ दिला दीजिएगा। नहीं तो फिर वापस आ जाएंगे। फिर सीएम योगी ने शिवपाल से कहे कि कुछ इमला भतीजे को सरकार में पढ़ा देते, तो अच्छा रहता। शिवपाल ने कहा- पहले इंजीनियर रहे, फिर मुख्यमंत्री हो गए।
योगी ने शिवपाल यादव से कहा- आपके रिहर्सल में कमी रह गई। चाचा कुछ तो सिखा दें, अभी बहुत फुरसत है। अभी 2022 से 27 चल रहा है। आगे भी 2027 से 32 तक भी चलेगा। चाचा अभी से तय कर लो, नहीं तो 2027 में सबसे पहले आप ही क्लीन बोल्ड होंगे।
यूपी में जल्द बनेगे पांच और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे : मुख्यमंत्री योगी