गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद में मेयर का टिकट में फेरबदल किया है । आप को बता दें कि वरिष्ठ नेता पीएन गर्ग की पत्नी नीलम गर्ग का टिकट काटकर पूनम यादव को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। सपा ने बदली हुई सूची बुधवार को जारी कर दी है। शनिवार को सपा ने नीलम गर्ग को मेयर पद का प्रत्याशी चुना था। पूनम यादव के पति सुरेंद्र उर्फ सिकंदर यादव गाजियाबाद में बम्हैटा गांव के रहने वाले हैं। साल-2012 का मेयर चुनाव उन्होंने निर्दलीय रूप में लड़ा था। सपा में आने से पहले वे बसपा में थे। 2012 के चुनाव में इन्हें 19 हजार वोट मिले थे। आप को बता दें कि पूनम यादव लम्बे समय से समाजवादी पार्टी की सदस्य थीं।
sudha jaiswal