लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी के वाराणसी-औड़िहार रेल खण्ड पर सब-वे निर्माण का कार्य के चलते 4 मार्च को 8 घण्टे का ब्लॉक दिया जाएगा। जिसके परिपेक्ष में यातायात ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण, रि-शिड्यूलिंग मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।
नियंत्रण एवं रि-शिड्यिूलिंग
अमृतसर से 3 मार्च को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 मार्च को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस पश्चिम मघ्य रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर मघ्य रेलवे पर 60 मिनट एवं उत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन
रक्सौल से 3 मार्च को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस से 3 मार्च, को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन
वाराणसी सिटी से 4 मार्च को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी। लखनऊ जं. से 3 मार्च को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ मे अपनी यात्र समाप्त करेगी।
यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये जाने से सूरत-छपरा बदले मार्ग से चलेगी
पश्चिम रेलवे के ऊधना स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा । सूरत से 5 मार्च को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस बड़ोदरा-रतलाम-संत हरदाराम नगर-इटारसी के रास्ते, छपरा से 4 मार्च को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-संत हरदाराम नगर-मक्सी जं0-रतलाम-गोधरा-बड़ोदरा के रास्ते तथा सूरत से 6 मार्च को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा स्पेशल बड़ोदरा-नागदा-संत हरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
नॉन इन्टरलॉक से कई ट्रेनें निरस्त
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज-मल्हौर खण्ड पर दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इन्टरलॉक कार्य किये जाने के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा। छपरा से 4 एवं 5 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, छपरा से 3 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस तथा फरुखाबाद से 4 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
sudha jaiswal