लखनऊ। वाराणसी सिटी यार्ड में सीमित ऊॅचाई के सब-वे के निर्माण के कारण रेलवे प्रशासन ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण रहेगा। यह जानकारी गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल 10 फरवरी, 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित स्पेशल 10 फरवरी,
05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल 10 फरवरी, 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 10, 11 एवं 12 फरवरी,
15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 10, 11 एवं 12 फरवरी, 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल 10, 11 एवं 12 फरवरी तथा 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित स्पेशल 10, 11 एवं 12 फरवरी को निरस्त रहेगी।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
गोरखपुर से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते, रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते, छपरा से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते, कोलकता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस वाराणसी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15008 लखऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। सियालदह से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
वाराणसी सिटी से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मऊ से चलायी जायेगी तथा वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। बलिया से 10 एवं 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी तथा बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।
नियंत्रण–
डाक्टर अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 19305 डाक्टर अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे पर 90-90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे पर 90-90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे पर 100-100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।