विधान सभा सत्र के दौरान की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की जानकारी लेते स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

लखनऊ। इस समय विधान सभा सत्र चल रहा है। विधानसभा द्वितीय सत्र के दौरान सोमवार सुबह 8 से हजरतगंज के पास यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस समय विधानभवन और लोक भवन के आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। यह जानकारी ट्रैफिक अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने दी।
बता दें कि परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण चौराहे होकर गॉधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चैराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेगा।

बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा। इन रास्तों पर जाने वाले लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। शहर के डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाएगा।
रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर जा सकेगा।
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें। इधर जाने वालों को बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए जाना होगा। केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी, बल्कि यह लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाएंगी।

वहीं गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बडे वाहन, बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि वाहन बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जाएंगी। दूसरी तरफ डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेगा। आप को बताते चले कि अगर आप कहीं भी जाम में फंस गये हो तो जाम से मुक्त होने के लिए वाहन चालक कंट्रोल नम्बर-9454405155 पर फोन करके सूचना दें।
लखनऊ सरोजनीनगर के चिल्लावां में अनुसूचित जाति वर्ग का एक दिवसीय जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न