संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग दो दर्जन से अधिक मामले सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर मिली जिन्हें तत्काल निस्तारित करने के लिए एसडीएम ने निर्देशित किया
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के समक्ष 93 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई जिस्मे से राजस्व की 59 शिकायतो में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष 89 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।
मोहनलालगंज में शनिवार आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य तहसीलदार आनंद तिवारी एसीपी नितिन कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारीयों की मौजूदगी में मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव से आए हुए ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की नगर पंचायत की बेसकीमती जमीन गाटा संख्या 13,14, 15व,26 जो राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि दर्ज है जिस पर पदमजा प्लाटिंग कंपनी के मालिक राजीव सिंह द्वारा जबरन प्लाटिंग की जा रही है।

वही नगर पंचायत डेहवा के नवल खेड़ा से आए ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि चक मार्ग गाटा संख्या 721जो गांव आने जाने का रास्ता है जिसपर गांव के ही पारस यादव पवन दिलीप सुभाष आदि के द्वारा बाउंड्री बना कर रास्ता बंद किया जा रहा है ।
वही कुरौली गोविंदपुर निवासी भगवती प्रसाद ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गोविंदपुर स्थित गाटा संख्या 322 ख फसली वर्ष 1421से 26 में श्रेणी 4 सीलिंग पट्टे के रूप में असंक्रमणीय भूमि दर्ज थी जिसे तहसील में खतौनी कंप्यूटर में बैठे कर्मचारियों की मिली भगत से खातेदार ने बगैर किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति लिए बगैर श्रेणी 4 की असंक्रमणीय भूमि को1427=1432 फसली वर्ष में संकर्मणीय रूप में दर्ज करा कर उसका क्रय विक्रय किया जा रहा है।
शनिवार के संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग दो दर्जन से अधिक मामले सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर मिली जिन्हें तत्काल निस्तारित करने के लिए एसडीएम ने तहसीलदार व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।