लखनऊ । तहसील बीकेटी में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता ने की। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम ने मातहतों को पारदर्शिता पूर्ण तरीके से जनता की समस्याओं का समाधान करने की ताकीद दी। टिकरी निवासी अजय प्रताप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि हर घर जल योजना में संबंधित फर्म द्वारा लापरवाही बरतने की बात कही। अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित फर्म द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की वजह से पाइप जगह जगह से खराब हो रहा है और गलियों में पानी भरने से संक्रामक रोगों की आशंकाएं बढ गई हैं।
कमालपुर सिरसा निवासी अभय सिंह ने गांव के कुछ दबंगों पर वृक्षारोपण की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। खानीपुर निवासी लोकेश सिंह ने दबंगों पर सरकारी खलिहान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया व जमीन खाली कराने की गुहार लगाई। मदारीपुर गांव के रामेंद्र ने ने श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण की बात कही। ग्राम सभा इंदारा से राम सागर ने बताया कि भूमाफियाओं ने पशुचर, घूर गड्ढा, खेल मैदान, तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अहमदपुर खेड़ा पप्पू ने बताया कि राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से पूर्व के तथ्यों को छिपाकर असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय कराकर भूमाफिया को विक्रय कर दिया गया है। फरियादियों में उस वक्त निराशा देखने को मिली जब एडीएम हिमांशु गुप्ता तय समय से पहले सभागार छोड़ कर कहीं चले गए। उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
sudha jaiswal