अब निस्तारण के बाद 1 अप्रैल को होगा अन्तिम सूची प्रकाशन
लखनऊ। शुक्रवार को नगर पंचायत निर्वाचक नामावलियों(मतदाता सूचियों) में दावे आपत्तियां दाखिल करने का समय समाप्त हो गया अब निस्तारण के बाद अन्तिम सूची का प्रकाशन होगा। एसडीएम मलिहाबाद सन्त बीर ने बताया कि कहा कि 10 मार्च मतदाताओं के नि:शुल्क निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया गया था जिसमें निरीक्षण/दावे/आपत्तियां/आॅनलाइन आवेदन का काम हुआ जिसका समय 17 मार्च को समाप्त हो गया अब 18 मार्च से 22 मार्च तक निस्तारण होगा।
नगर पंचायत मलिहाबाद के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि प्रा विद्यालय मुजासा प्रथम में पंकज प्रकाश,प्रा.पाठशाला प्राचीन मो फहीम,प्राचीन में मो.फाजिल,उर्दू मीडियम में मनोज कुमार ,नगर पंचायत कार्यलय में मु सुहैल सहित कुल 15 बीएलओ ने अपना कर्तव्य निभाया। कुल 193 आवेदनों में परिवर्धन के 142,संशोधन के 23,विलोपन के 28 आवेदन आए।
sudha jaiswal