लखनऊ। सरोजनीनगर के गौरी स्थित हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. सुजीत कुमार व उनकी टीम द्वारा लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षक – शिक्षिकाओं के दांतो का परीक्षण कर उन्हें संबंधित परामर्श दिए गए। इस मौके पर डॉ. सुजीत कुमार ने मौजूद छात्र/ छात्राओं और शिक्षक – शिक्षिकाओं को दांत संबंधी विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में हीरालाल यादव लॉ कॉलेज के प्रबंधक राम सिंह यादव, प्रबंध निदेशक अनुराग यादव, प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार और शिविर संचालक राजन श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
sudha jaiswal