नो फ्लेम कुकिंग, टंग ट्विस्टर, रैंप वॉक और शो योर टैलेंट सहित हुई कई प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता में गीता देवी, सोनी गौतम और आरती सिंह हुई विजयी
लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस के विभिन्न परिसरों में शनिवार को मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की माताओं के लिए नो फ्लेम कुकिंग, टंग ट्विस्टर, रैंप वाक और शो योर टैलेंट सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम में विजयी प्रतियोगी गीता देवी, सोनी गौतम और आरती सिंह रही। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप आफ कॉलेजेस के अध्यक्ष राम सिंह यादव ने किया। इस मौके पर राम सिंह यादव ने मौजूद माताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें छात्र/ बच्चे का प्रथम शिक्षक बताया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के विकास में प्रथम भूमिका माता की होती है। उक्त कार्यक्रमों की प्रमुख सूत्रधार हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल बेंती की प्रधानाचार्या सुनीता ए. कुमार और हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल सरोजनीनगर की शिवानी यादव रहीं।

जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आयोजन को सफल बनाने में अपना प्रमुख योगदान दिया। कार्यक्रम में एडवोकेट उमेश प्रताप यादव व हरिनाम सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रतिभा पांडेय, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल बेंती की प्रधानाचार्या सुनीता ए. कुमार और हीरालाल यादव प्राइमरी विद्यालय की प्रभारी शिवानी यादव द्वारा किया गया।
sudha jaiswal